पटना:राज्य में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या सरकार के लिए सिर दर्द बनती जा रही है. स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पूरी तरह से चरमरा गई है. हालांकि सरकार राज्यवासियों को विश्वास में लेने की पूरी कोशिश कर रही है. कोरोना ने ऐसा कहर बरपाया है कि कोई कोई भी दफ्तर सरकारी और गैर सरकारी इससे अछूता नहीं है.
ये भी पढ़ें - बेगूसराय में शुरू हुआ एक साल से बंद पड़ा ऑक्सीजन प्लांट, हर रोज 400 सिलेंडर की रिफिलिंग
NTPC बाढ़ में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर का अभाव
बुधवार को एनटीपीसी बाढ़ के तीन कोरोना पॉजिटिव अधिकारियों की हालत नाजुक हो गई. जिसके बाद सरकार से एअरलिफ्ट तक कराने की गुहार तक लगाई गई है. कहा जा रहा है कि ऑक्सीजन और रेमडेसिविर के अभाव में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जान दांव पर है.
अधिकारी हुए कोरोना पॉजिटिव तो बिजली उत्पादन पर प्रभाव?
इस संदर्भ में एनटीपीसी के एक अधिकारी से जब हमने बात करने की कोशिश की तो उन्होंने अपनी पहचान गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि यहां तीन अधिकारियों की हालत काफी गंभीर है. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. इससे बिजली व्यवस्था पर भी प्रभाव पड़ सकता है. अभी लगभग 40 कर्मी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.
बाढ़ एनटीपीसी में 40 कर्मी कोरोना पॉजिटिव
साथ ही उन्होंने बताया कि बाढ़ एनटीपीसी में मंगलवार को कुल 29 कर्मी और उनके 35 परिजन कोरोना संक्रमित पाए गए थे. आज कर्मियों की संख्या बढ़कर लगभग 40 हो गई है. जिसमें 3 अधिकारियों की स्थिति नाजुक है.