बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः NH-83 की हालत खस्ता, हादसों को निमंत्रण दे रहे गड्ढे

हर दिन नेताओं और उच्च प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ी इसी मार्ग से होकर गुजरती हैं, लेकिन किसी की भी नजर NH-83 की खस्ता हालत पर नहीं पड़ती है. यहां से गुजरने वाले वाहन अक्सर हादसे का शिकार होते रहते हैं.

NH-83 की खस्ता हालत

By

Published : Sep 27, 2019, 6:52 PM IST

पटनाः एक घंटे की मूसलाधार बारिश ने राजधानी को पानी-पानी कर दिया. पटना की सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही हैं. तो वहीं पटना और गया मुख्य मार्ग NH-83 पर स्थित मसौढ़ी बाजार की स्थिति नारकीय बनी हुई है. लगातार हो रही बारिश से यहां के लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

पेश है रिपोर्ट

NH-83 की हालत खस्ता
एक तरफ सरकार जहां सूबे के हर मुख्य मार्ग को गांव और कस्बों से जोड़ने की बात कहती है. तो वहीं नगर का मुख्य मार्ग ही नारकीय स्थिति से गुजर रहा हो तो लोग इसका जिम्मेदार किसको ठहराएंगे. कुछ ऐसा ही हाल हैपटना और गया को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग NH-83 का. ऐसा नहीं है कि यह जल जमाव और सड़क में गड्ढे आज दो दिन की बारिश की वजह से हुई है. बल्कि यह समस्या पिछले एक वर्षो से बनी हुई है. लेकिन बारिश के दिनों में यहां की हालत और भी दयनीय हो जाती है. हर दिन नेताओं और उच्च प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ी इस मार्ग से हो कर गुजरती हैं, लेकिन किसी की भी नजर NH-83 की खस्ता हालत पर नहीं पड़ती है.

मुख्य सड़क पर लगा पानी

वाहन होते हैं हादसे का शिकार
सड़क के किनारे बसे दुकानदारों को भी NH-83 की इस स्थिति से नुकसान का सामना करना पड़ता है. दुकानदारों का कहना है कि वर्षों से सड़क का यही हाल है. लोगों का कहना है कि सड़क पर नालों का पानी लगा रहता है. इससे यहां से आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसका असर हमलोगों के व्यवसाय पर पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि यहां से गुजरने वाले वाहन अक्सर हादसे का शिकार होते रहते हैं. बावजूद इसके प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details