पटना:बिहार प्रदेशकांग्रेस अध्यक्ष (Bihar Congress President) मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha) ने दिल्ली जाकर आलाकमान को इस्तीफा सौंप दिया है. फिलहाल इस मामले में बिहार कांग्रेस के नेता कुछ भी बोलने से परहेज करते नजर आ रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा को दिल्ली तलब किया गया था. झा के खराब परफॉर्मेंस के बाद अब दलित नेता को पीसीसी कमान देने की चर्चा जोरों पर हो रही है.
यह भी पढ़ें -लालू यादव के कहे पर रह गए लेकिन नहीं हुआ गठबंधन, हम साथ लड़ते तो 13 सीटें जीतते: कांग्रेस
राजेश राम बन सकते हैं प्रदेश अध्यक्ष: बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देते ही नए अध्यक्ष को लेकर भी चर्चा जोरों पर है कि बिहार कांग्रेस की कमान बहुत जल्द एक दलित के हाथ में जा सकती है. जिसमें पहला नाम राजेश राम का सामने आ रहा है. हालांकि इससे पहले भी बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्तचरण दास ने अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ इन्हीं का नाम भेजा था. ऐसे में अब लग रहा है कि राजेश राम के नाम पर मुहर लग जायेगी. फिलहाल, अध्यक्ष कोई बने लेकिन इतना तो जरूर है कि बिहार कांग्रेस की कमान किसी और के हाथ में जाना तय है.
रेस में प्रेमचंद मिश्रा का भी नाम: सूत्रों की मानें तो इससे पहले भी कांग्रेस के विधायक राजेश राम का नाम बिहार प्रदेश अध्यक्ष के रूप में आया था. लेकिन अब लग रहा है कि बहुत जल्द ही बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी को नया अध्यक्ष मिलेगा और अभी तक अध्यक्ष के रेस में सबसे आगे कुटुंबा के विधायक राजेश नाम का ही नाम नजर आ रहा है. वैसे प्रदेश अध्यक्ष के रेस में प्रेमचंद मिश्रा का भी नाम है लेकिन जिस तरह की राजनीति बिहार में हो रही है. ऐसी स्थिति में कांग्रेस फिर सवर्ण नेता के हाथ में बिहार कांग्रेस का कमान नहीं दे सकता है. फिलहाल मिल रही जानकारी के अनुसार राजेश राम ही इस पद के प्रबल दावेदार हैं.