पटना:बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग एक तरफ पूरी तरह अलर्ट है. स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां 5 अप्रैल तक रद्द कर दी गई हैं. दूसरी तरफ स्कूलों को लेकर अभी तक कोई फैसला सरकार की तरफ से नहीं किया गया है. शिक्षा विभाग का कहना है कि क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप इसपर फैसला करेगा.
यह भी पढ़ें-कोरोना की दूसरी वेब की आहट से सीएम सचेत, शनिवार को नीतीश कुमार करेंगे डीएम संग वर्चुअल बैठक
शनिवार को होगी हाई लेवल मीटिंग
बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार समीक्षा कर रहे हैं. शनिवार को एक हाई लेवल मीटिंग भी करने वाले हैं, जिसमें सभी डीएम के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना संक्रमण की अपडेट लेंगे. होली को लेकर बिहार सरकार विशेष रूप से सतर्कता बरत रही है. क्योंकि होली में महाराष्ट्र, पंजाब समेत कई राज्यों से लोग अपने घर लौटते हैं.