पटना:बिहार के प्रारंभिक स्कूल और तमाम कोचिंग संस्थान मार्च महीने से ही कोविड-19 के कारण बंद पड़े हैं. विधानसभा चुनाव के बाद तमाम प्राइवेट स्कूल और कोचिंग संस्थान सरकार से उन्हें खोलने की मांग कर रहे हैं. इस बीच शिक्षा विभाग ईटीवी भारत को जानकारी दी है कि इस बारे में अगले कुछ दिनों में फैसला हो जाएगा.
विभाग में विचार-विमर्श जारी
बिहार के हजारों प्राइवेट और सरकारी प्रारंभिक विद्यालय और उनके साथ कोचिंग संस्थान से जुड़े लोग बच्चों की पढ़ाई और अपने व्यवसाय का हवाला देते हुए खोलने की इजाजत देने की मांग कर रहे हैं. लेकिन कोविड-19 संक्रमण का हवाला देते हुए सरकार ने अब तक उन्हें कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल और कोचिंग संस्थान खोलने की इजाजत नहीं दी है. इसी बीच शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ईटीवी भारत को बताया प्रारंभिक स्कूल और कोचिंग खोलने के बारे में विभाग में विचार-विमर्श जारी है.