पटना:बिहार में कोरोना वायरस काफी तेजी से फैल रहा है. हर दिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है. नए केसों ने बिहार सरकार (Bihar Government) के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की भी चिंता बढ़ा दी है. इसको देखते हुए शुक्रवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक (Crisis Management Group Meeting In Patna) होने वाली है. क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक हर दूसरे दिन बुलाई जा रही है ताकि कोरोना संक्रमण को लेकर पूरा महकमा अलर्ट रहे और गाइडलाइन का सख्ती से पालन भी करवाया जा सके.
ये भी पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: बिहार में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान तत्काल प्रभाव से बंद
जानकारी के मुताबिक मुख्य सचिव के नेतृत्व में यह बैठक होगी. कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने को लेकर कई अहम फैसले भी लिए जाने की उम्मीद है. कहा जा रहा है कि, क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में सब्जी मंडियों को लेकर भी अहम फैसला हो सकता है. सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ देखने को मिलती है. इसे नियंत्रित करने की भी कोशिश की जा सकती है. इसके लिए बैठक के दौरान सब्जी मंडियों के लिए गाइडलाइन बनाए जा सकते हैं.