पटना: बिहार में लूट की घटनाओं में वृद्धी देखने को मिल रही है. जिलों में लूट के दौरान हत्या तक कर दी जा रही है. पुलिस कार्रवाई के बाद भी अपराधियों में कानून का डर कम होता नजर आ रहा है. ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आ रहा है. जहां एक व्यक्ति से 10 हजार और मोबाइल लूट लिया गया है.
अनुमंडलीय अस्पताल में कराया भर्ती: मिली जानकारी के अनुसार, दानापुर के दियारा इलाके के अकिलपुर में शराबियों ने पुरानी पानापुर निवासी बाबू साहेब कुमार को पिस्तौल के बट से मारकर घायल कर दिया. बाद में उससे दस हजार रुपये और मोबाइल छीनकर फरार हो गए. बताया जा रहा कि जख्मी बाबू साहेब कुमार को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पिस्तौल की बट से सिर पर हमला: जख्मी बाबू साहेब कुमार ने बताया कि वह अपने घर के पास खड़े थे. तभी गांव के प्रभु राय के पुत्र राकेश कुमार और नीरज कुमार शराब के नशे में आकर गाली-गलौज करने लगा. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो पिस्तौल की बट से सिर पर वार कर उन्हें जख्मी कर दिया. साथ ही पॉकेट से रखे दस हजार रूपये और मोबाइल छीनकर फरार हो गया.