बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime News: पटना AIIMS के डॉक्टर से छिनतई, लाखों रुपये से भरे बैग को लेकर भागे अपराधी

राजधानी पटना में एम्स के डॉक्टर से छिनतई (AIIMS Doctor Snatched in Patna) का मामला सामने आया है. घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र की है, जहां बाइक सवार अपराधियों ने डॉक्टर से लाखों रुपये से भरा बैग छीन लिया है. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी मौके से फरार हो गए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

एम्स के डॉक्टर से छिनतई
एम्स के डॉक्टर से छिनतई

By

Published : Jan 30, 2023, 2:04 PM IST

पटना: राजधानी पटना में डॉक्टर से लाखों की छिनतई (Criminals Snatched Lakhs From Doctor) की गई है. कंकड़बाग थाना क्षेत्र में एम्स के डॉक्टर से एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने लाखों रुपये का बैग छीन लिया और मौके से भाग निकले हैं. दरअसल पटना एम्स के पीएमआर विभाग के डॉक्टर अलोक कुमार निराला के साथ अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. छिनतई की यह घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के रामलखन पथ मोड़ के पास की बताई जा रही है. पीड़ित ने कंकड़बाग थाने को लिखित आवेदन में यह जानकारी दी है कि इस छिनतई के दौरान अपराधियों ने बैग में रखे साढ़े तीन लाख रुपये को झपट लिया और फरार हो गए.

पढ़ें-Patna Crime News: बिहटा में दिनदहाड़े साढ़े तीन लाख की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम


पैसे जमा करने के दौरान हुई छिनतई: दरअसल डॉ आलोक कुमार निराला मीठापुर सब्जीमंडी स्थित एसबीआई से रुपये निकाल थे. वह अपने भाई अनुराग के साथ कार से कंकरबाग इलाके के बैंक ऑफ इंडिया में पैसे जमा करवाने जा रहे थे. जैसे ही डॉक्टर आलोक अपने भाई अनुराग के साथ अपने कार से रुपए से भरा बैग लेकर बाहर निकले वैसे ही घात लगाए एक बाइक पर बैठे दो की संख्या में अपराधियों ने डॉक्टर के हाथ से बैग छीन लिया और भाग निकले.

कंकड़बाग थाने में FIR दर्ज: डॉक्टर आलोक ने कंकड़बाग थाने में लिखित एफआईआर दर्ज कराई है. उसमें यह जानकारी दी है कि अपराधी उनका पीछा मीठापुर के स्टेट बैंक से ही कर रहे थे, जिसको बैंक के सीसीटीवी में देखा गया है. फिलहाल पीड़ित डॉक्टर ने कंकड़बाग थाने में लिखित शिकायत के साथ सीसीटीवी फुटेज को जमा किया है. मामला दर्ज होते हैं कंकड़बाग थाने की पुलिस बरामद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोषियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी की कवायद में जुट गई है. हालांकि प्रारंभिक छिनतई के मामले में कोढ़ा गैंग के होने की बात सामने आ रही है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details