पटनाः राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र के बोरिंग रोड इलाके में दिनदहाड़े एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने एक व्यक्ति के गले से चेन छीन लिया. घटना को अंदाम देकर बदमाश फरार हो गए.
व्यवसायी अजय कुमार जिम से घर लौट रहा था. उसी समय घटना का शिकार हो गया. उसने बताया कि सेनो की चेन करीब 8 लाख रुपये की थी.
ये भी पढ़ेंःसेलिब्रिटीज के भरोसे चल रही मोदी सरकार : पप्पू यादव
जांच में जुटी पुलिस
चीन छिनतई की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है. घटना स्थल का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो पूरा घटनाक्रम सामने आ गया. पुलिस अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी करने में जुटी है.