बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अपराधियों ने फायरिंग कर अकाउंटेंट से छीनी बाइक, पीड़ित ने पुलिस को सौंपी पिस्टल - पटना लेटेस्ट न्यूज

पटना में अपराधियों ने हथियार के बल पर अकाउंटेंट की बाइक छीन ली (Criminals Snatch Bike From Accountant In Patna). इसका विरोध करने पर अपारधियों ने अकाउंटेंट से मारपीट की. इस दौरान अपराधियों का पिस्टल सड़क पर गिर जाता है. जिसे पीड़ित अकाउंटेंट ने गांधी मैदान थाने को सौंप दी है. फिलहाल, पुलिस इस मामले को लेकर आसपास के सीसीटीवी की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Criminals snatch bike from accountant on strength of weapon in Patna
Criminals snatch bike from accountant on strength of weapon in Patna

By

Published : Feb 22, 2022, 11:58 AM IST

Updated : Feb 22, 2022, 12:07 PM IST

पटना:बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट (Robbery From Accountant In Patna) की घटना को अंजाम दिया है. ताजा मामला जिले के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एग्जीबिशन रोड फ्लाईओवर का है. यहां सोमवार की देर रात अपराधियों ने फायरिंग कर हथियार के बल पर दीपक कुमार सिंह नाम के एक अकाउंटेंट से बाइक और मोबाइल लूट लिए.

यह भी पढ़ें -छपरा में बदमाशों ने बुजुर्ग से छीने एक लाख रुपए, पुलिस जांच में जुटी

बता दें कि अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के लिए बाइक सवार को टारगेट कर दो राउंड फायरिंग भी की. हालांकि, फायरिंग कर रहे अपराधी और बाइक सवार अकाउंटेंट में हुए छीना झपटी के बीच बदमाश के हाथ से पिस्तौल गिर गया. जिसे पीड़ित अकाउंटेंट ने गांधी मैदान थाने (Patna Gandhi Maidan Police Station) के सुपुर्द कर दिया है. वहीं पीड़ित के फर्द बयान पर पटना के गांधी मैदान थाने में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए अकाउंटेंट दीपक कुमार सिंह ने बताया कि वह संपतचक का रहने वाला है. फ्रेजर रोड स्थित निजी कंपनी में वह अकाउंटेंट का काम करता है. सोमवार की रात रोज की तरह वह अपने ऑफिस से काम खत्म कर घर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान एग्जीबिशन रोड फ्लाईओवर पर बुलेट पर सवार तीन बदमाशों ने उनकी बाइक रुकवाई और उसकी बाइक हथियार के बल पर छीन ली.

पीड़ित ने बताया कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो बुलेट पर सवार बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग भी की. इसी बीच एक बदमाश उसके कनपटी पर पिस्तौल सटाने लगा जब पीड़ित एकाउंटेंट ने उसे धक्का दे दिया. इस दौरान अपराधी के हाथ से पिस्टल सड़क पर आ गिरा जिसे बरामद कर दीपक ने पटना के गांधी मैदान थाने के सुपुर्द कर दिया है.

वहीं, पीड़ित ने अपने नंबर फोन किया तो एक अज्ञात युवक ने फोन रिसीव कर बताया कि उसका मोबाइल टीपीएस कॉलेज के पास गिरा हुआ मिला. पुलिस का मानना है कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मोबाइल फेंक कर इसी रोड से भाग निकले होंगेय फिलहाल, पुलिस घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को जांच कर लुटेरों की पहचान करने की जुगत में जुट गई है.

यह भी पढ़ें -पूर्णिया में ज्वेलर्स से 29 लाख की लूट.. बाइक से आए थे लुटेरे

Last Updated : Feb 22, 2022, 12:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details