बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः अपराधियों ने की युवक की गोली मारकर हत्या - पटना न्यूज

बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बदमाशों ने पूजा करके लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.

मौके पर पहुंची पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस

By

Published : Feb 6, 2021, 12:17 PM IST

पटना: प्रदेश की राजधानी पटना में पुलिस प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद भी अपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. आलमगंज थाना क्षेत्र के माखनपुर ईदगाह के पास पूजा करने गये युवक को अपराधियों गोली मार दी. गोली लगन से घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घर लौटते समय मारी गोली
जानकारी के मुताबिक आलमगंज थाना क्षेत्र के माखनपुर ईदगाह इलाके का रहने वाला युवक लल्ला गोप पूजा करने गया था. पूजा करके जब वह वापस लौट रहा था उसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उसे गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने उसे खून से लथपथ देखा. जिसके बाद आनन-फानन में एनएमसीएच ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया और मामल की जांच पड़ताल में जुट गयी.

ये भी पढ़ें- अपराधियों ने 04 को मारी गोली, एक की मौत, 03 की हालत नाजुक

मृतक पर दर्ज हैं कई आपराधिक मामले
बता दें कि मृतक लल्ला गोप के ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. अभी जल्द ही वह जेल से छूटकर बाहर आया था. पुलिस को आशंका है कि आपसी रंजिश में गोली मारी गयी है. अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details