पटना :अगमकुआं के नया टोला इलाके में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. जिसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि घायल की स्थिति खतरे से बाहर है.
अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार नया टोला स्थित गोवालटोली इलाके में अज्ञात अपराधियों ने 35 वर्षीय रंजीत उर्फ छोटू को गोली मारकर जख्मी कर दिया. परिजनों ने आनन-फानन में घायल को निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया. बताया जा रहा है कि रंजीत अपने घर के पास खड़ा था तभी बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली चला दी.