पटना:राजधानी पटना में फायरिंग (Firing In Patna) की घटना हुई है. जक्कनपुर थाना क्षेत्र के करबिगहिया इलाके के पुराने ब्रिटानिया बिस्कुट फैक्ट्री गली में अपराधियों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें- पटना में हर्ष फायरिंग: बर्थडे पार्टी में ठुमके पर हुई ठांय-ठांय, दो को लगी गोली
अपराधियों ने युवक पर की फायरिंग: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक गली से जा रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगते ही युवक घायल होकर जमीन पर गिर गया. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार युवक को चार गोली लगी है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- VIDEO: नालंदा में अपराधियों का तांडव, हाथों में हथियार लेकर फायरिंग करते दिखे बदमाश
ये भी पढ़ें-दानापुर में लोजपा नेता के घर पर चली गोली, मारपीट में दो युवक जख्मी