पटना: दानापुर थाना क्षेत्र के गाभतल विश्वकर्मा मंदिर के पास बदमाशों ने एक युवक को घर से बुलाकर गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. घायल युवक की पहचान सागर उर्फ आदित्य के रूप में की गई है. बता दें कि बदमाशों ने युवक के पेट में गोली मारी है.
इसे भी पढ़ें:भागलपुर: मां के सामने ही बेटे की गोली मारकर हत्या
युवक के पेट में मारी गोली
गोली के आवाज सुनकर सागर के पिता राजेंद्र शर्मा दौड़कर घर के बाहर आए. उन्होंने देखा कि सागर के पेट में गोली लगी हुई है. पिता अपने घायल बेटे को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लेकर गए. जहां चिकित्सकों ने सागर की गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया.