बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: युवक को घर से बुलाकर अपराधियों ने मारी गोली - अपराधियों ने मारी गोली

दानापुर थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. इस मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

घायल युवक
घायल युवक

By

Published : Mar 27, 2021, 9:13 AM IST

पटना: दानापुर थाना क्षेत्र के गाभतल विश्वकर्मा मंदिर के पास बदमाशों ने एक युवक को घर से बुलाकर गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. घायल युवक की पहचान सागर उर्फ आदित्य के रूप में की गई है. बता दें कि बदमाशों ने युवक के पेट में गोली मारी है.

इसे भी पढ़ें:भागलपुर: मां के सामने ही बेटे की गोली मारकर हत्या

युवक के पेट में मारी गोली
गोली के आवाज सुनकर सागर के पिता राजेंद्र शर्मा दौड़कर घर के बाहर आए. उन्होंने देखा कि सागर के पेट में गोली लगी हुई है. पिता अपने घायल बेटे को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लेकर गए. जहां चिकित्सकों ने सागर की गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें:मधुबनी: बदमाशों ने बाइक सवार युवक को मारी गोली

अपराधियों की हो गई पहचान
जख्मी सागर के पिता राजेंद्र ने बताया कि वे पड़ोस में श्राद्ध कर्म से भोज खाकर अपने पुत्र सागर के साथ घर आये थे. तभी गाभतल के संतोष उर्फ पचाशी के पुत्र रोहित उर्फ छियासी ने सागर को घर से बुलाकर गोली मार करकर जख्मी कर दिया. उन्होंने बताया कि हाल में रोहित जेल से जमानत पर रिहा हुआ है. रोहित एक स्मैकर है.

मामला दर्ज कर नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. दोनों दोस्त बताए जा रहे है. आरोपी अपराधी प्रवृति का है.-अजीत कुमार साहा, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details