पटना: राजधानी में अपराधियों ने 2 युवकों को दौड़ाकर गोली मार दी. इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक को पीएमसीएच में रेफर कर दिया गया. वहीं इस घटना को फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया गया. पुलिस को घटना की सूचना दी गई है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
पटना: बीच बाजार में अपराधियों ने दौड़ाकर मारी युवक को गोली, मौत - पीएमसीएच
संघट इलाका के सड़क पर एक युवक को अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में दौड़ा-दौड़ा कर कई गोलियों से भून दिया. जिससे एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं एक युवक को जख्मी हालत में पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.
अपराधियों ने चलाई गोली
दरअसल, पूरी घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र की है. जहां संघट इलाके की सड़क पर दो युवकों को अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में दौड़ा-दौड़ा कर कई गोलियों से भून दिया. जिससे एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं एक युवक को जख्मी हालत में पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.
मामले में जुटी पुलिस
मृतक की पहचान न्यूटन शर्मा के नाम के रुप में हुई है और वो मसौढ़ी के तिनेरी गांव का रहने वाला था. घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई. शुरुआती जांच में मामला वर्चस्व का बताया जा रहा है. फिलहाल मृतक के परिवार की ओर से थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई है. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि एक युवक को शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. जिससे लगातार पूछताछ की जा रही है.