बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनासिटी में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती - Khajekalam Singhi Dalan

खाजेकलां सिंघी दलान इलाके में एक युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. इसके बाद उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

Criminals shot
Criminals shot

By

Published : Jan 27, 2021, 7:23 PM IST

पटना:बिहार में अपराधियों ने पुलिस प्रशासन के नाक में दम कर रखा है. राजधानी के खाजेकलां सिंघी दलान इलाके में एक युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. गोली लगते ही युवक सड़क पर गिर गया. इस घटना की सूचना पर आनन-फानन में परिजनों ने घायल युवक को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर है.

इस मामले में खाजेकलां थाना प्रभारी ने बताया कि घायल युवक की पहचान मनीष कुमार नामक युवक के रूप में हुई है. युवक को अपराधियों ने पीठ में गोली मारी है.

ये भी पढ़ें:BJP प्रवक्ता अजफर शम्सी को अपराधियों ने सिर और पेट में मारी गोली

पुलिस के अनुसार, पीड़ित मनीष का भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और वो कई मामले में जेल भी गया है और कुछ दिन पूर्व जेल से छूटकर आया था. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details