पटना:राजधानी में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन अपराधी कानून का उल्लंघन कर बेखौफ होकर मारपीट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला खाजेकलां थाना क्षेत्र का है. जहां अपराधियों ने कपड़ा व्यवसायी को गोली मार कर घायल कर दिया.
अज्ञात अपराधियों ने कपड़ा व्यवसायी को मारी गोली, PMCH में भर्ती - युवक को मारी गोली
पटना के खाजेकलां थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने कपड़ा व्यवसायी को गोली मार दी. जिसकी वजह से वह गंभीर रुप से घायल हो गया. वहीं, गंभीर स्थिति में पीएमसीएच में उसका इलाज चल रहा है.
![अज्ञात अपराधियों ने कपड़ा व्यवसायी को मारी गोली, PMCH में भर्ती patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11:57:11:1602052031-bh-pat-01-yuvak-ko-goli-maari-patnacity-bh10039-07102020074351-0710f-1602036831-937.jpg)
कपड़ा व्यवसायी को मारी गई गोली
बताया जा रहा है कि खाजेकलां थाना क्षेत्र के सदरगली इलाके में बीती रात दुकान बंद कर घर लौट रहे युवक को हथियार बंद अपराधियों ने गोली मार दी. जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली की आवाज सुनते ही सड़क पर भगदड़ मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. युवक की पहचान 22 वर्षीय स्वराज कुमार के रूप में हुई है. जिसका कपड़ा का दुकान है.
जांच में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के मुताबिक कल शाम कुछ लोगों से कपड़ा व्यवसायी की झड़प हुई थी. इसके बाद ही यह घटना घटी है. बहरहाल युवक का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. घटनास्थल पर पहुंचे सिटी डीएसपी अमित शरण समेत कई थाना प्रभारी मामले की जांच कर रहे हैं.