पटनाः राजधानी के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर रोड नंबर 4 स्थित न्यू बाईपास के पास मछली खरीद रहे सोनू नाम के एक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी. गोली लगने से सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया है. आनन-फानन में स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इसे भी पढ़ेंः कोविड मरीजों के लिए महावीर मंदिर ने खोले द्वार, ऐसे मिलेगा मुफ्त ऑक्सीजन सहित कई सुविधाएं
कैसे हुई घटना
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिपारा का रहने वाला सोनू अपने दोस्त के साथ मछली खरीदने निकला था.इंदिरा नगर रोड नंबर 4 न्यू बाईपास के पास पहुंचते ही घात लगाए अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दीं और फरार हो गए. सोनू को चार गोलियां लगी हैं. गोली लगने के बाद उसके दोस्त और पुलिस की मदद से उसे नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.