बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime News: फुलवारी शरीफ में अपराधियों का तांडव, घर में घुसकर एक व्यक्ति को मारी 4 गोली - Incident of Mitra Mandal Colony of Phulwari Sharif

राजधानी पटना में अपराधियों (Criminals shot in Patna) का तांडव एक बार फिर देखने को मिला है. पुलिस प्रशासन का भय अब इनके मन से ही खत्म हो चुका है. पटना के फुलवारीशरीफ में देर रात अपराधियों ने घर में घुसकर एक व्यक्ति को चार गोली मार दी. उसे निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिये भर्ती किया गया है. घटना फुलवारी शरीफ के मित्र मंडल कॉलोनी की है. पढ़ें पूरी खबर...

1
1

By

Published : Jan 20, 2023, 6:40 PM IST

पटना:बिहार में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला पटना फुलवारी शरीफ के मित्र मंडल कॉलोनी (Incident of Mitra Mandal Colony of Phulwari Sharif) की है. जहां अपराधियों ने घर में घुसकर एक व्यक्ति को गोली मार दी. घायल की पहचान राजीव आनंद उर्फ पुतुल के रूप में की गई है. बेखौफ बदमाशों ने उसे चार गोली मारकर फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : Uranium seized in Patna: पटना में 1.8 KG यूरेनियम बरामद, मामले में 9 लोग गिरफ्तार

घटना से इलाके में सनसनी:अपराधियों की गोलीबारी से इलाके में सनसनी फैल गई. अपराधियों ने घर में घुसकर गोलीबारी की घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई. हालांकि हत्या के कारणों को लेकर अब तक किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया है. फुलवारी शरीफ के थानाध्यक्ष शफीक आलम ने बताया कि एक व्यक्ति को गोली मारी गई है. अभी तक घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.

"एक व्यक्ति को गोली मारी गई है. अभी तक घटना कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. घायल व्यक्ति को निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिये भर्ती किया गया है. जहां हालत नाजुक है. फुलवारी शरीफ पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. पुलिस अपराधियों के पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है."- शफीक आलम,थानाध्यक्ष

सबलपुरा कॉलोनी में प्रॉपर्टी डीलर को मारी थी गोली :बता दें कि 14 दिसंबर को पटना से सटे फुलवारीशरीफ के सबलपुरा कॉलोनी में प्रॉपर्टी डीलर मंटू शर्मा के घर में घुसकर बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां की बरसात कर मंटू शर्मा को मौत के घाट उतार दिया था. इस गोलीबारी में उसके पिता सुधीर शर्मा और छोटा भाई छोटू भी बुरी तरह जख्मी हो गये थे. परिजनों ने तीनों को पटना के पास के अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां मंटू शर्मा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details