बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आपसी विवाद में साथी को अपराधियों ने मारी थी गोली, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Police arrested criminals

पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के सिंघी दालान में आपसी विवाद में मनीष नाम के युवक को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को दो पिस्टल और चार कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया.

police arrest criminals
पुलिस ने अपराधियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 28, 2021, 7:12 PM IST

पटना:पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के सिंघी दालान में बीते मंगलवार की देर रात आपसी विवाद में मनीष नाम के युवक को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था.

खाजेकलां थाना की पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को दो पिस्टल और चार कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. दोनों अपराधी अनिल राय और हर्ष कुमार खाजेकलां थाना क्षेत्र के घघा गली के रहने वाले हैं. दोनों को कड़ी पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. दोनों अपराधियों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें-बिहार का कॉन्ट्रैक्ट किलर दिल्ली में गिरफ्तार, पकड़े गए दो अन्य साथी

घायल युवक है अपराधियों का साथी
"मनीष, अनिल, हर्ष और छोटू का एक ग्रुप है. ये सभी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं. इसी क्रम में इनलोगों के बीच विवाद हुआ, जिसके चलते मनीष को गोली मार दी गई. छापेमारी के क्रम में अनिल राय को गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर हर्ष कुमार को दो पिस्टल और चार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया."- अमित कुमार, एसआई, खाजेकलां थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details