पटना:राजधानी पटना के दानापुर में दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है. घटना को अपराधियों ने तकियापर स्थित गुलडाक मंदिर के पास अंजाम दिया. मृतकों की पहचान गाभताल के रोहित और दलदली रोड के अंकित के रूप में हुई है. (shot dead in patna ) (Criminals shot dead two youths in Danapur) (double murder in patna)
पढ़ें- पटना में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, फायरिंग में भाई और पिता बुरी तरह घायल
दो युवकों की गोली मारकर हत्या: रोहित और अंकित को अपराधियों ने सिर पर गोली मारी है. घटना की सूचना मिलते ही दानापुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक रोहित की मां की मानें तो मृतक रोहित 8 दिन पहले ही जमानत पर जेल से रिहा होकर आया था. दानापुर एएसपी अभिनव ने बताया कि ये हत्याकांड गैंगवॉर में किया गया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.
डबल मर्डर से लोगों में आक्रोश: वहीं दानापुर में दोहरे हत्याकाण्ड से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर कुछ देर तक प्रदर्शन किया. आगजनी करके सड़क जाम किया गया. इस दौरान आक्रोशितों ने कई वाहनों में तोड़-फोड़ भी की.
"दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दिया गया है. दोनों के नाम अंकित और रोहित था गैंगवार का मामला लग रहा है."-अविनव धीमन, एएसपी दानापुर
24 घंटे में दूसरी बड़ी घटना:बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने इससे पहले भी फायरिंग की थी. पटना के फुलवारीशरीफ में बीएमपी 16 के सामने पेट्रोल पंप के नजदीक कॉलोनी सबलपुरा में बाइकसवार अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर (Property dealer shot dead in Patna) मंटू शर्मा पर घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग(firing in patna) की. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए. गोलीबारी में प्रॉपर्टी डीलर के पिता सुधीर शर्मा और छोटा भाई छोटू भी बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मंटू शर्मा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.