पटना: राजधानी पटना के मनेर थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने बाइक सवार युवक को गोली मार दी. गोली लगने से युवक की मौके पर मौत हो गयी. वहीं, गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गये. गोली चलने की आवाज सुनकर आये लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी.
पटना: अपराधियों ने बाइक सवार युवक को गोली मारकर की हत्या - criminal shot
राजधानी पटना के मनेर थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी है. हालांकि मृतक की पहचान नहीं हो सकी.
युवक की नहीं हो सकी पहचान
जानकारी के मुताबिक, मनेर थाना क्षेत्र के ग्यासपुर-मौलीनगर मार्ग के चुनौटी कुँआ के पास देर शाम अज्ञात अपराधियों ने बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि मृतक युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पायी. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ें- अपराधियों ने एक युवक को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत, जांच में जुटी पुलिस
"घटना की जानकारी मिली है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाना लायी है. युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है, मामले की जांच की जा रही है. अपराधियों की धरपकड़ के लिए क्षेत्र में पुलिस नाकेबंदी कर रही है." - आलोक कुमार, थानाध्यक्ष