पटना:जिले में अपराधी बैखौफ हैं. इन अपराधियों को पुलिस-प्रशासन का जरा सा भी भय नहीं है. ताजा मामला नौबतपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े एक वकील को गोली मार दी. इससे घटनास्थल पर ही वकील की मौत हो गई.
पटना: बाइक सवार अपराधियों ने वकील को मारी गोली, घटनास्थल पर ही मौत - पटना में अपराध की घटना
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने नौबतपुर थाने को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया.
मृतक वकील की पहचान नौबतपुर थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव निवासी हरेंद्र कुमार के रूप में हुई है. वो किसी काम से पटना जा रहे थे. इसी दौरान सरारी गांव के पार अपराधियों ने उसे गोली मार दी. हालांकि घटना के कारणों का कुछ पता नहीं चला.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने नौबतपुर थाने को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया.