बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में पार्षद पुत्र को मारी गोली, गंभीर हालत में NMCH में भर्ती - पार्षद पुत्र को गोली मारी

अपराधियों ने पटना सिटी में पार्षद पुत्र को गोली मारी (Criminals shot councilor son) है. वार्ड नम्बर 54 के नगर निगम पार्षद अरुण शर्मा के घर हुई गोलीबारी की इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

पार्षद पुत्र को गोली मारी
पार्षद पुत्र को गोली मारी

By

Published : Apr 28, 2022, 10:28 PM IST

पटना:इन दिनों बिहार में अपराध (Crime in Bihar) की घटनाओं में इजाफा हुआ है. पटना सिटी में युवक को गोली मारी(Youth shot in Patna City) गई है. नगर निगम पार्षद अरुण शर्मा के घर पर अपराधियों ने बुधवार देर रात जमकर फायरिंग की है. जिसमें उनके बेटे को गोली लगी है. गंभीर हालत में नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: पटना में दिनदहाड़े पत्नी-बेटी का किया मर्डर, फिर कर ली खुदकुशी

पार्षद पुत्र को गोली मारी:पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के अरफावाद कॉलोनी इलाके में वार्ड 54 के पार्षद अरुण शर्मा के घर पर अपराधियों ने गोलीबारी कर उनके बेटे पर गोली चलाई है. साथ ही उनकी पत्नी पर हथियार तानकर डराने जान से मारने की धमकी दी. इस गोलीबारी में उनके बेटे को गोली लगी है.

ये भी पढ़ें:पटना में नवनिर्वाचित मुखिया की हत्‍या, अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलियों से भूना

तहकीकात में जुटी पुलिस: पार्षद अरुण शर्मा ने बताया कि मेरे घर चार-पांच की संख्या में आए अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई है. इस घटना में बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ है. वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीन खोका बरामद किया है. साथ ही मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details