पटनाःराजधानी के आलमगंज थाना इलाके में होटल व्यवसायी को गोली मारे जाने का मामला सामने आया है. दरअसल होटल व्यवसायी देर रात जब घर लौटा उस दौरान बाइक सवार दो युवक उसे घर से बाहर बुलाया और गोली मार दी. वहीं गोली लगने पर गंभीर रूप से घायल व्यवसायी को घर वाले आनन-फानन में निजी अस्पताल ले गए जहां इलाज जारी है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है.
पटना में अपराधी फिर बेखौफ, घर में घुसकर होटल व्यवसायी को मार दी गोली - घर में घुसकर मारी गोली
राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने होटल व्यवसायी के घर में घुसकर गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल होटल व्यवसायी को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.
घर में घुसकर मारी गोली
जानकारी के अनुसार आलमगंज थाना क्षेत्र के गुलजारबाग के मिरचैया टोला का रहने वाला युवक राजू होटल व्यवसायी हैं. देर रात जब होटल बंद कर घर पहुंचे इसी दौरान बाइक सवार दो युवक उनके घर पर पहुंच कर उन्हें बुलाए. जिसके बाद बाइक सवार युवकों ने गोली मार दी जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा. गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन घर से बाहर निकले तो देखा गोली लगी है. जिसके बाद परिजन तत्काल अस्पताल ले गए जहां पर इलाज जारी है इलाके में विती रात अज्ञात अपराधियो ने एक युवक को गोली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया.
पैसों को लेकर था विवाद
वहीं इस संबंध में स्थानीय पुलिस का कहना है कि पैसे के लेने-देन के विवाद में गोली चली है. फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है. जल्द ही गोली मारने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.