पटना: राजधानी में अपराधियों के हौसले चुनाव के दौरान भी बुलंद हैं. इसी कड़ी में शनिवार को दिनदहाड़े बीच सड़क पर 2 अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. पूरा मामला पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के एमआइजी कॉलोनी के नजदीक का है.
पटना में दिनदहाड़े अपराधियों ने युवक को मारी गोली, हालत नाजुक - Patna Crime News
राजधानी पटना में अपराधी बखौफ घूम रहे हैं. शनिवार को कंकड़बाग के एमआइजी कॉलोनी के नजदीक 2 अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. चुनाव के समय पुलिस के अत्यधिक चाक चौबंद रहने के बावजूद पटना के पॉश इलाके में यह घटना घटी.
![पटना में दिनदहाड़े अपराधियों ने युवक को मारी गोली, हालत नाजुक पटना मेंं अपराधियों ने युवक को मारी गोली](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9464641-715-9464641-1604739324214.jpg)
अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को मारी गोली
मिली जानकारी के अनुसार एमआइजी कॉलोनी रोड से एक युवक अपनी बाइक से जा रहा था. इसी दौरान एक अपराधी ने बाइक पर सवार युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हाथ में पिस्तौल लेकर कुछ दूर खड़े अपने दूसरे सहयोगी अपराधी की बाइक पर बैठकर भाग निकला.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, घटना के घंटो बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक घायल युवक की पहचान नहीं कर पाई है, हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल अपराधियों को चिन्हित करने में जुट गई है.