पटना:राजधानी में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना किसी न किसी विवाद को लेकर मारपीट और हत्याजैसी घटनायें होती रहती हैं. ताजा मामला रानीतलाब थाना अन्तर्गत बेरर गांव का है. जहां देर रात एक युवक को बेखौफ अपराधियों ने गोली मार दी. जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान कुंदन कुमार के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-पटना में दो पक्षों के बीच खूब हुई पत्थरबाजी, कई राहगीर घायल, पुलिस बल तैनात
युवक को मारी गई गोली
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक अपने दलान पर बैठा हुआ था. इसी दौरान हथियार से लैस अपराधियों ने हत्या करने की नियत से युवक को गोली मार दी. इसके बाद मौके से फरार हो गए.
वहीं, गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि कुंदन जमीन पर गिरा था. इसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने घायल को विक्रम पीएचसी में भर्ती कराया. वहीं, डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल कुंदन को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.
रंग लगाने को लेकर हुआ था विवाद
वहीं, घायल कुंदन की मां रेणु देवी ने बताया कि मेरा बेटा दलान पर बैठा हुआ था. इसी बीच गांव के ही असमाजिक तत्वों ने उस पर हत्या करने की नियत से हमला कर दिया. इसके बाद तीनों आरोपी फरार हो गए. उन्होंने बताया कि होली के दिन बच्चों के बीच रंग लगाने को लेकर विवाद हुआ था. उसी विवाद को लेकर मेरे बेटे पर जानलेवा हमला किया गया है.
ये भी पढ़ें-पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, दनादन फायरिंग से सहमे लोग
'बेरर गांव निवासी मिथलेश सिंह के पुत्र कुंदन कुमार को पंजरी में एक गोली लगी है. घायल कुंदन ने गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने घायल को पटना पीएमसीएच रेफर किया है. वहीं, पुलिस तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.'-रंजन कुमार चौधरी, एएसआई
तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
जानकारी के अनुसार घायल युवक कुंदन कुमार ने रानीतलाब थाना में तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. वहीं, गोलीबारी की घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है.