बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्कूटी से पटना जा रहे युवक को मारी गोली, बदमाश स्कूटी छीनकर फरार - ईटीवी भारत न्यूज

पटना में बढ़ते अपराध (Crime In Patna) के बीच एक बार फिर अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. स्कूटी से पटना जा रहे एक शख्स को बाइक सवार तीन अपराधियों ने छीनतई के दौरान गोली मार दी और स्कूटी लेकर फरार हो गया. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.. पढ़ें पूरी खबर..

बिहटा में लोगों से पूछताछ करती पुलिस
बिहटा में लोगों से पूछताछ करती पुलिस

By

Published : Dec 27, 2022, 5:31 PM IST

घटना की जानकारी देते राजेश कुमार, सिटी एसपी

पटना: जिले में बेखौफ अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बिहटा के नेउरा थाना के राजपुर पुल के पास की है. स्कूटी से पटना जा रहे शख्स को बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली मार (Three bike riding criminals shot in Patna) दी. गोली युवक के कमर में लगी. वह सड़क पर गिर पड़ा. बदमाश स्कूटी को लेकर फरार हो गया. पटना पश्चिम सिटी एसपी राजेश कुमार खुद घटनास्थल पहुंचकर जानकारी ली और घायल युवक को पटना भेज दिया. जहां घायल युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें : 24 घंटे में 2 हत्या से दहल उठा पटना, दोस्त ने घर से बुलाया.. अगले दिन सुबह मिली युवक की लाश

स्कूटी छीनने के क्रम में मारी गोली : घायल युवक की पहचान भोजपुर जिला के सरैया थाना के शिवपुर गांव निवासी कन्हैया सिंह के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घायल युवक कन्हैया सिंह अपने ससुराल बिहटा थानाक्षेत्र के बिशनपुरा गांव आया था. मंगलवार की सुबह वह पटना ड्यूटी करने के लिए अपने स्कूटी से जा रहा था. जहां राजपुर पुल के पास पीछा कर रहे बाइक सवार तीन अपराधियों ने पहले उसे घेर लिया और गोली मार दी. जिससे वह घायल होकर सड़क पर गिर गया.

सिटी एसपी ने नेउरा थानाध्यक्ष को दिये निर्देश : पटना पश्चिम सिटी एसपी राजेश कुमार घटना को लेकर जांच करने घटनास्थल पर पहुंचे. आसपास के लोगों से घटना को लेकर जानकारी ली. घटना संबंधित कई दिशा-निर्देश स्थानीय नेउरा थानाअध्यक्ष प्रभा कुमारी को भी दिया गया है. उन्होंने कहा कि छीनी स्कूटी के नंबर से पता लगाया जा रहा है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.


"कन्हैया सिंह नामक युवक को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी है. घायल युवक अपने ससुराल बिशनपुरा से स्कूटी से पटना जा रहा था. इसी दौरान कन्हौली बाजार से ही बाइक सवार तीन युवक उसका पीछा कर रहा था. राजपुर पुल के पास उसे घेर लिया और दोनों के बीच बातों को लेकर नोकझोंक शुरू हो गई. इसी दौरान बाइक सवार अपराधी युवक ने उसके ऊपर फायरिंग कर दी. जिसमें एक गोली उसके कमर के पास लगी है. फिलहाल घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है. "-राजेश कुमार, सिटी एसपी, पटना पश्चिम

ABOUT THE AUTHOR

...view details