पटना: कंकड़बाग स्थित द्वारिका कॉलेज के सामने बाइक सवार कुछ अपराधियों ने एक युवक से लूटपाट के दौरान गोली मार दी. घायल युवक को इलाज के लिए बेली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
आप राजधानी में हैं फिर भी सुरक्षित नहीं हैं! अपराधियों ने घेरकर युवक को मार दी गोली - पटना में गोलीबारी
पटना के कंकड़बाग स्थित द्वारिका कॉलेज के पास कुछ अपराधियों ने एक युवक से लूटपाट के दौरान उसे गोली मार दी. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
अपराधियों ने युवक को मारी गोली
घायल युवक की पहचान रोहतास निवासी राहुल पटेल के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि राहुल शुक्रवार सुबह 4 बजे अपने घर से काम के लिए निकला था. इसी बीच बाइक सवार 3 अपराधियों उसे द्वारिका कॉलेज से 100 मीटर पहले घेर लिया. इसके बाद वे उसका बैग और मोबाइल छीनने लगे. युवक के विरोध करने पर अपराधियों ने उसके पेट में गोली मार दी.
जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध में एसपी ईस्ट जितेंद्र कुमार ने बताया कि युवक के पेट में गोली लगी है, लेकिन अब वह खतरे से बाहर है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और अपराधियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए वारदात स्थल के आसपास के CCTV को खंगाल रही है. एसपी ने बताया कि जिस युवक को गोली लगी है वह पहले शराब के एक मामले में जेल जा चुका है.