बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: अपराधियों ने की युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी - Ranitalab incident

मृतक के भाई ने बताया कि 2 जनवरी को पंकज सिंह मौसी के घर गया था. वहां से 3 जनवरी को घर के लिए निकला, लेकिन घर वो नहीं पहुंचा. घटना की सूचना ग्रामीणों शनिवार सुबह दी.

पटना
पटना

By

Published : Jan 4, 2020, 8:18 PM IST

पटना: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मामला जिले के रानीतलाब थाना अंतर्गत जनपारा गांव का है. बताया जा रहा है कि पंकज सिंह नाम के एक युवक को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. शव को पास के ही कटारी गांव के खेत में फेक कर फरार हो गए. शनिवार सुबह ग्रामीणों को खेत में शव देखा. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: पटना में आरटीआई कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

जांच में जुटी पुलिस
मृतक के भाई चन्दन सिंह ने बताया कि 2 जनवरी को पंकज सिंह मौसी के घर गया था. वहां से 3 जनवरी को घर के लिए निकला, लेकिन वो घर नहीं पहुंचा. घटना की सूचना ग्रामीणों शनिवार सुबह दी. वहीं, डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि रानीतलाब थाना क्षेत्र में एक हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इसके बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details