पटना: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मामला जिले के रानीतलाब थाना अंतर्गत जनपारा गांव का है. बताया जा रहा है कि पंकज सिंह नाम के एक युवक को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. शव को पास के ही कटारी गांव के खेत में फेक कर फरार हो गए. शनिवार सुबह ग्रामीणों को खेत में शव देखा. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी.