पटना:पटनासिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के डीएवी स्कूल स्थित मौर्य कॉलोनी के पास का इलाका गोलियों की गूंज से दहल उठा. बाइक सवार तीन से चार की संख्या में आए अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर इलाके में हड़कंप मचा दिया. वहीं जबतक लोग कुछ समझ पाते तब तक एक युवक को गोली लग चुकी थी. (Criminals shot a young man in Patna ) (Patna Crime News) (Firing in Maurya Colony DAV School)
पढ़ें-पटना में गोलीबारी मामले में ताबड़तोड़ छापेमारी, एक आरोपी का पिता शराब के नशे में गिरफ्तार
पटना में अपराधियों ने युवक को मारी गोली: गोली लगने के बाद युवक जमीन पर गिरकर छटपटाने लगा. अचानक युवक को गोली लगते देख स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. गोली लगने वाले युवक का नाम आशुतोष कुमार सिंह बताया जाता है.
बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम:अपराधियों ने गोलीबारी क्यों की`, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. स्थानीय निवासी अजय कुमार ने बताया कि 3 से 4 की संख्या में आए अपराधियों ने मौर्य कॉलोनी के पास ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. इस फायरिंग में आशुतोष कुमार को गोली लगी है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.
पटना में अपराधियों का तांडव युवक की हालत गंभीर:घायल युवक आशुतोष कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी पहलुओं की जांच में जुट गई है. लेकिन राजधानी में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं ने पुलिसिया तंत्र पर सवाल खड़े कर दिए हैं. लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि अपराधी बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर आराम से चलते बनते हैं और पुलिस वही रटा रटाया बयान देती है.