पटना: बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. आए दिन किसी न किसी घटना को अंजाम देते हैं. ताजा मामला राजधानी के श्री कृष्णापुरी थाना अंतर्गत विवेकानंद मार्ग से सामने आया है. जहां अपराधियों ने एक व्यक्ति को दिनदहाड़े तीन गोली मार दी. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है.
पटना: अपराधियों ने दिनदहाड़े एक शख्स को मारी गोली
पटना में दिनदहाड़े अपराधियों ने जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
'जमीनी विवाद को लेकर मारी गोली'
बता दें कि घायल की पहचान दानापुर के सकलदेव राय के रूप में हुई है. वो पेशे से रिटायर पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी हैं. बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद को लेकर सकलदेव को अपराधियों ने गोली मारी है. जिसको इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं, स्थानीयों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
जांच में जुटी पुलिस
प्रभारी सिटी एसपी डी अमार्केश ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए कहा कि शुरुआती दृष्टि में जमीनी विवाद का मामला सामने आया है. परिजनों से उन्होंने जब बातचीत की तो घर की महिलाओं ने बताया कि कई दिनों से जमीनी विवाद चल रहा था. जिस वजह से दो की संख्या में आए बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों की उम्र 20 से 22 साल बताई जा रही है.