पटना:राजधानी में इन दिनों आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रहीं है. राजीव नगर स्थित नेपाली नगर में ऑटो चालक विशाल कुमार नाम के युवक की हत्या कर दी गई. हत्यारों ने उसे सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.
जिला परिषद के बेटों ने दिया घटना को अंजाम
स्थानीय जिला परिषद रेनू देवी और राजद के पटना जिला उपाध्यक्ष माला राय के बेटों पर हत्या का आरोप लग रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों ने आपसी विवाद के कारण घटना को अंजाम दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि 10 दिन पहले विशाल की ऑटो से माला राय के बेटों की गाड़ी में ठोकर लग गई थी. मामला काफी बढ़ गया था, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग से मामले की सुलह करायी गयी थी. फिर भी उनका गुस्सा कम नहीं हुआ. इसी कारण आज सुबह आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया.
गुंडों ने दौड़ा-दौड़ाकर मारी गोली कैसे हुआ हादसा?
मृतक के दोस्त ने बताया कि घटना के पहले दोनों बाइक पर बाहर जा रहे थे. उसी समय माला राय के बेटों ने 12-13 गुंडों के साथ रिवॉल्वर निकालकर उन्हें दौड़ाना शुरु कर दिया. जिसके बाद विशाल और वो दो अलग अलग रास्तों पर बाइक छोड़कर भाग निकले. इसके बाद ही गुंडों ने विशाल की गोली मारकर हत्या कर दी. कुछ लोगों की पहचान करते हुए उसने बताया कि गुरुदयाल, हिरदयाल, श्रीदयाल, सूरज सरकार उनके पीछे रिवॉल्वर लेकर दौड़े थे.
परिजनों ने किया घंटों प्रदर्शन
घटना के बाद मृतक के परिजनों ने आरोपी के घर के सामने शव रखकर घंटों प्रदर्शन किया और पत्थरबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों के घर का गेट भी तोड़ दिया. पुलिस के बहुत समझाने के बाद परिजन शव ले जाने को तैयार हुए. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है. लोगों ने बताया कि सड़क पर आए दिन माला राय के बेटों की गुंडागर्दी देखने को मिलती है. लेकिन, इसबार उनलोगों ने हद हीं पार कर दी.
जल्द होगी गिरफ्तारी
घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि शुरूआती जांच में घटना के पीछे का कारण आपसी विवाद सामने आ रहा है. उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.