बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहटा: अपराधियों ने किराना व्यवसायी को लूट के क्रम में मारी गोली, अस्पताल में भर्ती - लूट की घटना

धनंजय के साथ आ रहे दुकान के स्टाफ अनीश ने बताया कि बाइक सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने पहले धनंजय को घेरा उसके बाद मारपीट की और बैग में रखे करीब 1.50 लाख रुपये व मोबाइल लूट कर फरार हो गए.

patna
patna

By

Published : Nov 11, 2020, 7:02 PM IST

पटनाः जिले में बेखौफ अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला बिहटा थाना क्षेत्र के यमुनापुर गांव का है. यहां अपराधियों ने दुकान बंद कर घर लौट रहे किराना व्यवसाई को लूट के क्रम में गोली मार दी. इसमें व्यवसाई गंभीर रूप से घायल हो गया. साथ ही अपराधियों ने डेढ़ लाख रुपये लूट लिए.

देखें रिपोर्ट

रुपये लूट कर फरार हुए अपराधी
घायल व्यवसाई का बिहटा के बाजार समिति प्रांगण में किराने की दुकान है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर शाम व्यवसाई अपनी दुकान को बंद करके बाइक से घर लौट रहा था. तभी बिहटा कनपा मुख्य मार्ग स्थित जमुनापुर बगीचे के पास तीन की संख्या में आए अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और व्यवसाई को गोली मारकर फरार हो गए.

घायल का इलाज

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही पुलिस
घायल की पहचान बिहटा के पड़री निवासी दरोगा साव के पुत्र धनंजय कुमार के रूप में की जा रही है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. घायल व्यवसाई की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने यातायात बाधित कर आगजनी और हंगामा किया.

व्यवसाई की बाइक

ABOUT THE AUTHOR

...view details