पटनाः पटना सिटी इलाके में लुटेरों ने हथियार के बल पर रुपये लूटने के प्रयास में एक व्यवसायी को गोली मार दी. जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. मामला मालसलामी थाना क्षेत्र के मारूफ गंज इलाके का है. अपराधियों ने व्यवसायी से 15 लाख रुपये लूट लिए. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है.
लूटे 15 लाख रुपये
घायल व्यवसायी की पहचान सोनू कुमार के रूप में की गई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सोनू मारूफ गंज इलाके में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पैसा जमा कराने जा रहे थे. तभी लुटेरों ने हथियार के बल पर उनसे रुपये लूटने का प्रयास किया. जिसके बाद व्यवसायी के विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और 15 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.