बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में क्राइम 'आउट ऑफ कंट्रोल', 24 घंटे के अंदर अपराधियों ने 4 लोगों को मारी गोली - crime out of control

बिहार में अपराध की घटनाएं लगातर बढ़ते जा रही है. बेखौफ अपराधियों ने मुंगेर में रंगदारी नहीं देने पर एक व्यवसायी को लोगी मार दी. इधर, बेगूसराय और सीवान में भी अपराधियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.

बिहार में क्राइम

By

Published : Sep 20, 2019, 8:48 AM IST

Updated : Sep 20, 2019, 8:54 AM IST

पटना:बिहार में अपराधियों का खौफ फिर से बढ़ गया है. खासकर लोकसभा चुनाव खत्‍म होने के बाद हत्‍या से लेकर लूट तक की घटनाओं में इजाफा हुआ है. प्रदेश का कोई जिला इससे अछूता नहीं है. बेखौफ अपराधियों ने 24 घंटे के अंदर 3 लोगों को अपना निशाना बनाया है. तीन अलग-अलग जगहों पर वारदात को अंजाम दिया गया है.

पटना सिटी में हत्या

राजधानी के पटना सिटी इलाके में अपराधियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. जबतक लोग कुछ समझते तब तक युवक खून से लथपथ सड़क पर गिर गया. इस वारदात को शिकारपुर रेलवे ओवरब्रिज पर अज्ञात अपराधियों ने अंजाम दिया है. युवक को तीन गोली मारी गई है.

व्यवसायी को मारी गोली
मुंगेर में अपराधियों ने एक व्यवसायी को गोली मार दी. घायल स्थिति में व्यवसायी को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुजावलपुर की है. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

कुख्यात नवान सिंह की हत्या
इधर, बेगूसराय में भी कुख्यात नवान सिंह की हत्या कर दी गई है. बताया जाता है कि नवीन किसी समारोह से वापस लौट रहे थे तभी अपराधियों ने गोली मार दी. घटना मुफ्फसिल थाना के मोहनपुर की है. नवीन पर दर्जनभर संगीन मामले दर्ज हैं.

सब्जी विक्रेता की गोली मारकर हत्या
सीवान में भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. घटना बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर बाजार की है जहां अपराधियों ने सब्जी विक्रेता को लोगी मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

Last Updated : Sep 20, 2019, 8:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details