पटना:राजधानी पटना में बढ़ते अपराध को कंट्रोल करने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है. अपराधी हर रोज अपराध करने से बाज नहीं आ रहे हैं. बेखौफ अपराधियों ने पटना के दानापुर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े दो लोगों पर फायरिंग की. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक की मौत हो गई. एक अन्य का इलाज चल रहा है.
राजधानी पटना में अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत, दूसरा गंभीर
बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है. ताजा मामला दानापुर के खगौल का है जहां अपराधियों ने दो लोगों पर फायरिंग की.
अपराधियों ने दिनदहाड़े की गोलीबारी
दरसल ये पूरा मामला दानापुर थाना क्षेत्र के खगौल रोड स्थित संत कैरेन्स स्कूल के पास का है. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर अनुसंधान में जुट गई है.
एक व्यक्ति की मौत
मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया है यह पूरा मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है. इसमें दूसरे पक्ष की तरफ से गोली चलाई गई है. गोली दो लोगों को लगी जिसमें एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान ही हो गई. वहीं दूसरे व्यक्ति की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. पुलिस आगे के अनुसंधान में जुट गई है.