पटना: राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद है. पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बाइपास थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद मृतक के परिजनों ने सड़क जामकर हंगामा किया.
मामला जिले के पटना सिटी बाइपास थाना क्षेत्र के रानीपुर पैजाबा का है. बताया जा रहा है कि यहां अपराधियों ने 18 वर्षीय सोनू नाम के एक युवक को गोली मार दी. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने सड़क जामकर तोड़फोड़ किया. साथ ही कई गाड़ियों में आग लगा दी. सूचना मिलती ही मौके पर पुलिस पहुंच गई.