बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: अपराधियों ने की दिनदहाड़े युवक की हत्या, विरोध में पुलिस पर फायरिंग

बाइपास थाना क्षेत्र में अपराधियों ने 18 वर्षीय सोनू नाम के एक युवक को गोली मार दी. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने सड़क जामकर तोड़फोड़ किया.

पटना

By

Published : Nov 17, 2019, 1:51 PM IST

Updated : Nov 17, 2019, 2:23 PM IST

पटना: राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद है. पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बाइपास थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद मृतक के परिजनों ने सड़क जामकर हंगामा किया.

मामला जिले के पटना सिटी बाइपास थाना क्षेत्र के रानीपुर पैजाबा का है. बताया जा रहा है कि यहां अपराधियों ने 18 वर्षीय सोनू नाम के एक युवक को गोली मार दी. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने सड़क जामकर तोड़फोड़ किया. साथ ही कई गाड़ियों में आग लगा दी. सूचना मिलती ही मौके पर पुलिस पहुंच गई.

स्थानीय और मृतक के पिता का बयान

ये भी पढ़े: NMCH में परिजनों और चिकित्सकों के बीच हुई भिड़ंत, डॉक्टर बोले- जारी रहेगा हड़ताल

स्थिति काफी तनावपूर्ण
मौके पर पहुंची पुलिस पर आक्रोशित परिजनों ने पथराव शुरू कर दिया. लोगों ने पुलिस पर गोलियां भी चलाई. इसके जवाब में पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी. घटनास्थल पर बड़ी सख्यां में पुलिस बल पहुंची हुई है. मौके पर स्थिति काफी तनावपूर्ण है. वहीं, मृतक सोनू के पिता देवेंद्र सिंह यादव समाजवादी पार्टी के नेता हैं.

Last Updated : Nov 17, 2019, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details