पटना : राजधानी में कल देर शाम पाटलिपुत्र में फायरिंग का मामला पुलिस सुलझा ही रही थी कि अपराधियों ने देर रात फिर चुनौती दे दी. राजीवनगर थाना क्षेत्र के राजीवनगर रोड नंबर 16 निवासी एक शिक्षक को गोली मार दी.
गोली लगने से शिक्षक घायल
पटना : राजधानी में कल देर शाम पाटलिपुत्र में फायरिंग का मामला पुलिस सुलझा ही रही थी कि अपराधियों ने देर रात फिर चुनौती दे दी. राजीवनगर थाना क्षेत्र के राजीवनगर रोड नंबर 16 निवासी एक शिक्षक को गोली मार दी.
गोली लगने से शिक्षक घायल
गोली लगने के बाद शिक्षक बुरी तरह घायल है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल शिक्षक सोनपुर के विद्यालय में पढ़ाते हैं. फिलहाल इस घटना के बाद मौके पर एएसपी लॉ एंड आर्डर स्वर्ण प्रभात पहुंचे.
सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी पुलिस
एएसपी ने जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने का दावा किया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर अपराधियों की पहचान करने में जुट गयी है.