पटना: राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े पोस्ट ऑफिस जा रहे कोल्ड स्टोरेज कर्मचारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने कर्मचारी से 2 लाख 38 हजार रुपये की लूट की है. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो निकले.
पटना में दिनदहाड़े कोल्ड स्टोरेज कर्मचारी से 2 लाख 38 हजार की लूट - latest news
घटना की जानकारी देते हुए कोल्ड स्टोरेज के कर्मचारी राजेश कुमार ने बताया कि वह अपने कोल्ड स्टोरेज से पैसे लेकर पोस्ट ऑफिस में जमा करवाने जा रहा था. इसी दौरान हथियार के बल पर अपराधियों ने उससे रुपये लूट लिए.
मामला राजधानी के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र का है. यहां शालीमार कोल्ड स्टोरेज के कर्मचारी राजेश कुमार अनीसाबाद के पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा करने जा रहा था. जैसे ही वो अपने कोल्ड स्टोरेज से बाहर निकला, वहां पहले से घात लगाए अपराधियो ने उन्हें लूट लिया. अपराधियों ने उनसे दो 2 लाख 38 हजार रुपये लूट लिये हैं. स्थानीय लोगों ने कुछ दूर तक अपराधियों को का पीछा किया. लेकिन वो रफुचक्कर हो निकले.
हथियार के बल पर हुई लूट- पीड़ित
मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पूछताछ कर जांच में जुट गई है. वहीं, कर्मचारी ने प्राथमिकी दर्ज करवा दी है. घटना की जानकारी देते हुए कोल्ड स्टोरेज के कर्मचारी राजेश कुमार ने बताया कि वह अपने कोल्ड स्टोरेज से पैसे लेकर पोस्ट ऑफिस में जमा करवाने जा रहा था. इसी दौरान हथियार के बल पर अपराधियों ने उनके गाड़ी से निकलते ही रुपए से भरा बैग हथियार के बल पर लूट लिया.