ETV Bharat Bihar

बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पैसे के विवाद में बदमाशों ने दुकानदार को पीटा, भागते समय चलाई गोली - मसौढ़ी

पटना जिले के मसौढ़ी के सब्जी मंडी में फूल माला के पैसे की मांग पर शुरू हुए विवाद में जमकर मारपीट हुई. खुद को घिरता देख बदमाशों ने भागने के लिए 2 राउंड हवाई फायरिंग भी की. पढ़े पूरी खबर.

Masaurhi police station
मसौढ़ी थाना
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 10:39 PM IST

पटना: बिहार के पटना जिले के मसौढ़ी (Masaurhi) में इन दिनों अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि मामूली विवाद में भी गोली चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला मसौढ़ी शहर स्थित सब्जी मंडी का है. यहां फूल माला के पैसे की मांग पर शुरू हुए विवाद में पहले तो जमकर मारपीट हुई. जब मारपीट का विरोध सभी दुकानदार करने लगे. खुद को घिरते देख घटनास्थल से फरार होने के लिए बदमाशों ने 2 राउंड हवाई फायरिंग भी कर दी.

यह भी पढ़ें-गले में चप्पल की माला पहनाई फिर हुई खंभे से बांधकर पिटाई, ऐसे हुआ बाइक चोरों का स्वागत

पीड़ित सुबोध कुमार ने मसौढ़ी थाना (Masaurhi police station) में सोमनाथ कुमार और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट और लूट की लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. जानकारी के अनुसार मसौढ़ी थाना क्षेत्र के केलहुचक मुहल्ला निवासी सुकू साव के बेटे सुबोध कुमार का खरात गांव निवासी सोमनाथ कुमार उर्फ बंगा के पास कुछ पैसा बाकी था. मंगलवार को पैसा मांगने के लिए सुबोध गया था. पैसा देने के बजाय सोमनाथ सुबोध के साथ हाथापाई और गाली गलौज करने लगा.

इससे पहले तो सुबोध ने गुस्से में आकर सोमनाथ को दो चार थप्पड़ जड़ दिए. इस घटना के बाद सोमनाथ सुबोध को अंजाम भुगतने की धमकी देकर मौके से चला गया. मगर बाद में अपने 10-12 साथियों के साथ सोमनाथ सुबोध के दुकान पर पहुंचा और मारपीट की. साथी दुकानदार के साथ मारपीट होता देख आसपास के दुकानदार सुबोध को बचाने के लिए दौड़े.

सोमनाथ ने जब सभी दुकानदारों को अपनी तरफ आते देखा तो हवाई फायरिंग करते हुए सभी घटनास्थल से फरार हो गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आस पास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जा रहा है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मसौढ़ी के एसडीपीओ सोनू कुमार राय ने बताया कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-नीतीश जी..! आपकी 'नाव' में छेद है, बाढ़ पीड़ितों की खतरे में जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details