पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में अपराधियों का मनोबल सिर चढ़कर बोल रहा है. आए दिन चोरी, डकैतीऔर हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इसी कड़ी में पटना में डकैती (Patna Robbery)का विरोध करने पर एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.
इसे भी पढ़ें:पटना में दहेज की बलि चढ़ी विवाहिता, परिजनों ने सुसराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप
घटना बिहटा थाना क्षेत्र (Bihta Police Station) के मूसेपुर गांव के पूर्वी टोला की है. घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि कई संख्या में डकैतों ने राम प्रसाद सिंह के घर को निशाना बनाया. डकैतों ने घर मे घुसकर पहले लूटपाट की और इस दौरान विरोध कर रहे राम प्रसाद सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें:Patna Crime: युवती की गला रेतकर निर्मम हत्या, दुष्कर्म के बाद मर्डर की आशंका
डकैतों ने राम प्रसाद की पत्नी को दूसरे कमरे में बंद कर दिया था. इसके साथ ही बगल के एक घर को भी निशाना बनाने का प्रयास किया था. मृत बुजुर्ग की पत्नी ने बताया कि डकैत हथियार के साथ घर में घुसे थे.
''रात में कई संख्या मेंडकैतघर में घुस गए थे. चोरी के दौरान कुछ आवाज आई, जिसका हम लोगों ने विरोध किया. विरोध के दौरान मेरे पति कोडकैतों ने गोली मार दी और सारा सामान लेकर फरार हो गए.' ' - शकुंतला देवी, मृत बुजुर्ग की पत्नी
स्थानीय लोगों के मुताबिक डकैतों ने डकैती के दौरान कई राउंड फायरिंग भी की गयी. जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों की मांग है कि डॉग स्क्वायड टीम को बुलाकर मामले की जांच कराई जाए. जिससे अपराधियों तक पुलिस जल्द से जल्द पहुंच सके. घटना के बाद बिहटा पुलिस मूसेपुर गांव पहुंच चुकी है. इस हत्याकंड के बाद मूसेपुर गांव के पूर्वी टोला में दहशत का माहौल बना हुआ है.
''मूसेपुर गांव में डकैती का विरोध करने पर अपराधियों ने एक बुजुर्ग को गोली मार दी है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा. शव को देखने से प्रतीत हो रहा है कि बुजुर्ग के सीने में गोली मारी गई है.''-अतुलेश कुमार, थानाध्यक्ष