पटना:राजधानी में अपराधियों के हौसले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. पटना के राजेंद्र नगर रोड नंबर-11 पाटलिपुत्र पथ स्थित एक अपार्टमेंट में गुरुवार की शाम एक फ्लैट में लुटेरों ने जमकर उत्पात मचाया. चार की संख्या में मौजूद बदमाश फ्लैट नंबर 204 में घुस गए. बदमाशों ने हथियार के बल पर रिटायर्ड दंपति को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया.
बुजुर्ग दंपति ने इस पूरी घटना की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि उनके फ्लैट का डोर बेल अचानक देर शाम बजा. फ्लैट में मौजूद रिटायर्ड एके बंदोपाध्याय के दरवाजा खोलते ही चारों बदमाश अचानक कमरे में घुस गए. दरवाजा बंद कर हथियार के बल पर दंपति को कब्जे में लेते हुए रस्सी से बांधकर बंधक बना लिया, जिसके बाद लुटेरों ने करीब आधे घंटे तक उत्पात मचाया.