बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः घर में घुसकर बुजुर्ग दंपति से लूटपाट और मारपीट, जांच में जुटी पुलिस - जांच में जुटी पुलिस

बदमाशों ने हथियार के बल पर बुजुर्ग दंपति को बंधक बना लिया. 35 हजार रुपये नकद के अलावा 400 ग्राम सोने के जेवरात और सामान लूटकर फरार हो गए. खास बात ये है कि इस अपार्टमेंट में कई राजनेता रहते हैं. बावजूद इसके सुरक्षा का कोई प्रबंध नहीं है. सुरक्षा में मौजूद दोनों गार्ड छुट्टी पर हैं.

patna
बुजुर्ग दंपत्ति से लूटपाट

By

Published : Feb 28, 2020, 11:41 AM IST

पटना:राजधानी में अपराधियों के हौसले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. पटना के राजेंद्र नगर रोड नंबर-11 पाटलिपुत्र पथ स्थित एक अपार्टमेंट में गुरुवार की शाम एक फ्लैट में लुटेरों ने जमकर उत्पात मचाया. चार की संख्या में मौजूद बदमाश फ्लैट नंबर 204 में घुस गए. बदमाशों ने हथियार के बल पर रिटायर्ड दंपति को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया.

बुजुर्ग दंपति ने इस पूरी घटना की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि उनके फ्लैट का डोर बेल अचानक देर शाम बजा. फ्लैट में मौजूद रिटायर्ड एके बंदोपाध्याय के दरवाजा खोलते ही चारों बदमाश अचानक कमरे में घुस गए. दरवाजा बंद कर हथियार के बल पर दंपति को कब्जे में लेते हुए रस्सी से बांधकर बंधक बना लिया, जिसके बाद लुटेरों ने करीब आधे घंटे तक उत्पात मचाया.

घटना की जानकारी देती बुजुर्ग

लुटेरों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद
मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे. एसएसपी ने बताया कि लुटेरों की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. फिलहाल घायल दंपति का इलाज करवाया जा रहा है. जल्द ही इस मामले में शामिल सभी लुटेरों को पुलिस गिरफ्तार करेगी.

देखिए रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःपटना में कक्षा 7 की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म, थाने पर लोगों का बवाल

बता दें कि इस पूरे अपार्टमेंट में 13 फ्लैट हैं, इसमें कई राजनेता भी रहते हैं. बावजूद इसके पिछले 15 दिनों से इस अपार्टमेंट में कोई गार्ड नहीं है, दोनों गार्ड फिलहाल छुट्टी पर हैं. अपार्टमेंट में हुई लूटपाट की घटना के बाद दूसरे फ्लैट में रह रहे अन्य लोग भी डरे-सहमे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details