पटना: राजधानी में अपराधियों ने एक बार फिर से तांडव मचाया है. साल के आखिरी दिन बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया. कोतवाली थाना क्षेत्र के वीणा सिनेमा के ऊपर यूनाइटेड बैंक से दिनदहाड़े अपराधियों ने 10 लाख की लूटपाट की.
पटना: हथियार के बल पर दिनदहाड़े यूनाइटेड बैंक से 10 लाख की लूट - वीणा सिनेमा
बताया जाता है कि हथियार के दम पर अपराधियों ने लूटपाट की है. चोरों के बैंक मे घुसते ही परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि, जानाकारी के अनुसार एक अपराधी को बैंक में मौजूद लोगों ने धर दबोचा.
बताया जाता है कि हथियार के दम पर अपराधियों ने लूटपाट की है. लुटेरों के बैंक में घुसते ही परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि, जानकारी के अनुसार एक अपराधी को बैंक में मौजूद लोगों ने धर दबोचा.
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस इस घटना पर संज्ञान ले रही है. पुलिस दल बल के साथ मौजूद होकर मामले की छानबीन कर रही है. बता दें कि पूरे इलाके को छावनी में तब्दील भी कर दिया गया. हालांकि, इस घटना पर कोई पुलिसकर्मी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. फिलहाल सीसीटीवी की मदद से पुलिस छानबीन कर रही है.