पटना: राजधानी में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला गांधी मैदान क्षेत्र का है. जहां बाइक सवार बदमाशों ने महिला से 90 हजार रुपये छीन लिए और फरार हो गये. जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला बैंक से पैसा निकालकर घर जा रही थी. तभी बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया.
पटना में अपराधी बेखौफ, बैंक से पैसा निकालकर घर जा रही महिला से छिनतई - patna gandhi maidan
घटना गांधी मैदान के रिर्जव बैंक के पीछे गली में घटी है. पीड़ित महिला ने बताया कि वह दोपहर 3 बजे के करीब बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रही थी. तभी बाइक सवार बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया.
घटना गांधी मैदान के रिर्जव बैंक के पीछे गली में घटी है. पीड़ित महिला ने बताया कि वह दोपहर 3 बजे के करीब बैंक से पैसा निकालकर घर जा रही थी. तभी बाइक सवार बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. फिलहाल उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर गांधी मैदान पुलिस पहुंची. खुद थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने इस पूरे मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. थानाध्यक्ष ने ये भी कहा कि पुलिस अपराधियों को चिन्हित करने की कोशिश कर रही है.