पटना:अगमकुआं थाना क्षेत्र के नयाटोला इलाके में अपराधियों ने सरेआम हथियार का भय दिखाकर युवक से बाइक छीन ली और फरार हो गये. इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
पटना: अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटी बाइक, स्थानीय लोगों में दहशत - पटना सिटी में बाइक लूट
पटना सिटी में अपराधियों ने हथियार के बल पर बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया है. इससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.
![पटना: अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटी बाइक, स्थानीय लोगों में दहशत patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-07:37:36:1600006056-bh-pat-01-hathiyar-ka-bal-par-baaik-luta-patnacity-bh10039-13092020081539-1309f-1599965139-806.jpg)
हथियार के बल पर लूटी बाइक
बाइक लेकर फरार
पीड़ित उमेश यादव ने बताया कि मैं अपने बाइक से बाहर जा रहा था. तभी अचानक तीन-चार की संख्या में आये अपराधियों ने गाड़ी रोकी और हथियार दिखाकर बाइक से उतर जाने को कहा, इसके बाद बाइक लेकर फरार हो गये.
जांच में जुटी पुलिस
इसकी लिखित सूचना अगमकुआं थाना को दी गई है. वहीं इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.