बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः अपराधियों ने ट्रक ड्राइवर को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस - patna news

गर्दनीबाग से सटे बाइपास के पास एक ट्रक ड्राइवर को अपराधियों ने गोली मार दी. जख्मी हालत में ड्राइवर का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.

मारी गोली

By

Published : Nov 12, 2019, 4:54 PM IST

पटनाःराजधानी से एक मामला सामने आया है. जहां अपराधियों ने एक ट्रक ड्राइवर को गोली मारकर जख्मी कर दिया. जिसके बाद घायल ड्राइवर को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना गर्दनीबाग से सटे बाईपास की है.

ट्रक ड्राइवर को मारी गोली
गर्दनीबाग से सटे बाईपास के पास एक ट्रक ड्राइवर को अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया और मौके से फरार हो गए. वहीं घायल ड्राइवर को लोगों ने पीएमसीएच में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

अपराधियों ने ट्रक ड्राइवर को मारी गोली

जांच में जुटी पुलिस
घायल ड्राइवर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उसे खुद नहीं पता किस कारणों से उसे गोली मारी गई. वह तो बाईपास के पास अपने ट्रक को साइड कर रहा था. तभी अचानक बाइक सवार दो अपराधियों ने उस पर गोली चला दी. जब उसके गर्दन से खून गिरने लगा, तब उसे एहसास हुआ कि गोली उसको लगी है. वहीं इस घटना कि सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details