बिहार

bihar

ETV Bharat / state

देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा पटना का आनंदपुरी इलाका - पटना पुलिस

राजधानी के आनंदपुरी इलाके में बीते देर रात बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ पांच राउंड फायरिंग कर फरार हो गये. गोलीबारी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. पटना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा आनंदपुरी का इलाका
गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा आनंदपुरी का इलाका

By

Published : Sep 17, 2021, 3:44 AM IST

Updated : Sep 17, 2021, 6:53 AM IST

पटना: राजधानी पटना में इन दिनों अपराधी बैखौफ हो गये हैं. पटना पुलिस (Patna Police) की गश्ती के बावजूद अपराधी फायरिंग की घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. ताजा मामला गुरुवार की देर रात के एसकेपुरी थाना के (Criminal Firing In Anandpuri) आनंदपुरी इलाके का है. जहां बदमाशों ने पांच राउंड फायरिंग की. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

इसे भी पढ़ें : पटना में 'बंदूकबाज' ने मचायी दहशत, पार्किंग की बात पर विवाद होते ही चला दी गोली

दरअसल, पूरा मामला आनंदपुरी स्थित मेहंदी उत्सव हॉल के सामने वाली गली का है. जहां रिटायर्ड कृषि पदाधिकारी ललन सिंह के मकान के गेट दो बाइक सवार तीन अपराधियों ने करीब पांच राउंड फायरिंग की. अपराधी दरवाजे पर पहुंचते ही पहले तो गाली-गलौज की फिर उसके बाद मकान के गेट पर फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान मौके पर मौजूद घर में काम करने वाला एक कर्मचारी बाल-बाल बच गया.

देखें वीडियो

वहीं मामले की जानकारी मिलते ही एएसपी सचिवालय काम्या मिश्रा मौके पर पहुंची. साथ ही साथ घटनास्थल पर जांच कर रहे एसकेपुरी थाने की पुलिस से मामले की पूरी जानकारी ली. फायरिंग की घटना में गार्ड ललन बाल-बाल बच गया. नाइट गार्ड ने बताया कि अचानक से दो बाइक गेट के सामने रूका. फिर देखते ही देखते गाली-गलौज कर फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें वह बाल-बाल बच गया.

एएसपी काम्या मिश्रा ने बताया कि गोली चली है. मामले की छानबीन की जा रही है. अपराधियों ने किसी को डराने के लिए गोली चलायी है. मौके पर पांच खोखे बरामद किये गये हैं. सभी को पुलिस ने जब्त कर लिया है. ललन सिंह के तीन तल्ले के मकान में काफी लोग किराये पर रहते हैं. उसी में एक राकेश कुमार बिल्डर भी पीछे अपने परिवार के साथ रहता है. पुलिस को शक है कि ये फायरिंग उसी को डराने धमकाने के लिए की गई है.

वहीं एएसपी ने बिल्डर से मामले की जानकारी ली. बिल्डर ने पुलिस को बताया कि कुछ महीने पहले दानापुर स्थित एक अपार्टमेंट में एक व्यक्ति द्वारा फायरिंग की गयी थी. जांच के दौरान एएसपी ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि सभी जगहों के सीसीटीवी को खंगाला जाये. आसपास के लोगों से भी पुलिस पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें- 'तीन गोली मारा है, पापा बचेंगे तो होगी पढ़ाई नहीं तो...' इतना कहते ही फूट पड़ी बेटियां

Last Updated : Sep 17, 2021, 6:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details