बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: अज्ञात हमलावरों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस - gangster

नालंदा के सोहसराय इलाके में कुछ अज्ञात अपराधियों ने एक महिला के घर पर ताबड़तोड़ फाइरिंग शुरु कर दी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने अपराधियों को खदेड़ कर भगाया. वहीं पुलिस जांच कर रही है.

आलोक कुमार, थानाध्यक्ष

By

Published : Apr 25, 2019, 5:29 PM IST

नालंदा: बिहार में अपराध इन दिनों चरम पर है. जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 स्थित लोहगानी मोहल्ले में अचानक हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
दरअसल, प्रमिला देवी अपने घर पर अकेली थी. तभी आधे दर्जन की संख्या में हमलावर उनके घर पहुंचे. वे सभी हथियार से लैस थे. अंदर पहुंचकर उन्होंने घर के सदस्यों को खोजना शुरू कर दिया.

घटना का छानबीन करती पुलिस

पूरा घटनाक्रम
उस समय घर में प्रमिला देवी के अलावा कोई और मौजूद नहीं था. जिसके बाद हमलावर से बाहर निकले और ताबड़तोड़ कई चक्र में गोलियां चलाई. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. गोलियों की आावाज से आसपास का माहौल पूरा भयभीत हो गया. इसके बाद गांव के लोगों ने अपराधियों को खदेड़ना शुरु कर दिया. भागने के क्रम में एक अपराधी ने अपनी स्कूटी मौके पर ही छोड़ दी.

पुलिस ने लिया संज्ञान
गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर से स्कूटी को बरामद कर लिया है. साथ ही गोलियों के कुछ खोखे भी पुलिस के हाथ में लगे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details