पटनाःबिहार में बढ़ते अपराध (Crime In Bihar) के बीच राजधानी पटना में भी अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामले में अपराधियों ने गांधी मैदान थाना इलाके में रिजर्व बैंक (Reserve Bank) के पास फायरिंग कर दी. अचानक हुई फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई. घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- भागलपुर का रंगबाज दारोगा... शिकायत करने गई महिला को दी गालियां, कहा- 'जो होगा हम देख लेंगे'
घटना के संबंध में बताया जाता है कि ऑटो चालक और बाइक सवार कुछ युवकों के बीच किसी बात को लेकर झड़प हो गई थी. इसी बीच दोनों के बीच हाथापाई होने लगी और किसी ने फायरिंग कर दी. फायरिंग होते ही बाइक सवार अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए.
आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने कुछ दूर तक उनकी पीछा भी किया लेकिन अपराधी भागने में सफल रहे हैं. गांधी मैदान थानाध्यक्ष रंजीत वत्स ने बताया कि फायरिंग की सूचना उन्हें मिली है. मौके पर पुलिस के पहुंचते ही अपराधी फरार हो गए हैं, हालांकि अपराधियों ने बाइक छोड़ दी है. पुलिस उस बरामद बाइक की मदद से अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.
इसे भी पढ़ें- गया गैंगवार में मारा गया अपराधी निकला दारोगा का भाई, हत्याकांड के तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली